ड्रॉअर में बस
यूँ ही पड़ी
सस्ती शराब की
बोतल हूँ
'बार' में सजा
क़ीमती स्कॉच
का ख़ाली डिब्बा
नहीं!
चाहें तो पियें
और मस्त हो
जाएँ
या फिर डिब्बों
को निहारें
मन बहलायें.
हाँ, अगर पियें
तो ज़रा संभल
कर
ज़ोर का धक्का
लगेगा,
डिब्बों से कोई
डर नहीं
सजावटी सामान है
बरसों यूँ ही
रहेगा.