ये सब मेरा है, ये सिर्फ़ मेरा
इसमें से कुछ नहीं दूँगा मैं
और ये
तो है
ही मेरा ..
बटोरता हूँ सब जल्दी-जल्दी
इक लम्बे सफ़र की है तैयारी
आना मेरे दोस्तों, भाईयों सभी
माफ़ करके पुरानी कहीसुनी
शानदार विदाई में
मेरी
देखना नए-नकोर कपड़े मेरे
सिलवाया है एक क़फ़न मैंने
कई सारी जेबों
वाला … !